
नगरीय निकाय चुनाव के पहले राजधानी के लगभग हर वार्ड में जर्जर सड़कों की मरम्मत तथा नई सड़कों और नई नालियों के निर्माण के लिए 22 करोड रुपए के काम स्वीकृत किए गए किंतु वार्ड क्रमांक 51 विद्याचरण शुक्ल वार्ड जिसका नाम परिसीमन के पश्चात लाल बहादुर शास्त्री वार्ड हो गया है यह बिल्कुल ही अछूता रह गया है l डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पूर्व अध्यक्ष, श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा द्वारा बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही 3 करोड़ 11 लाख रुपयों के काम जिनमें प्रमुख रूप से साईं नगर जोरा में जर्जर सड़कों की मरम्मत तथा नई सड़कों और नई नालियों के प्रस्ताव शासन की ओर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति बाबत विभागीय मंत्री के माध्यम से आयुक्त नगर निगम रायपुर और संचालक नगरीय प्रशासन विभाग को संप्रेषित किए गए थे वह अभी तक नगर निगम चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले तक स्वीकृत होकर नहीं पहुंच पाए हैं इसलिए इस क्षेत्र के रहवासियों में मूलभूत आवश्यकताओं की भी प्रतिपूर्ति नहीं हो पाने के कारण अत्यंत असंतोष व्याप्त है l विदित हो कि साईं नगर जोरा की भौगोलिक स्थिति और टोपोग्राफी कुछ ऐसी है कि वर्षा ऋतु में लंबा जल भराव उचित जल निकासी के अभाव में काफी कष्टप्रद हो जाता है विगत वर्ष साईं नगर के समीप का क्षेत्र लाभांडी डायरिया का प्रकोप भी झेल चुका है l महापौर और पार्षद निधि से भी इस वार्ड के साईं नगर में सड़क और नाली से संबंधित कोई भी काम नहीं हो रहे हैं जिसके कारण यहां की जनता में अत्यंत आक्रोश और असंतोष व्याप्त है l