पिछले 25 वर्षों से विषम मौसम में भी नीचे जमीन पर ही जोरा का साप्ताहिक बाजार शनिवार के दिन भरता चला आ रहा है l बहुत वर्षों पूर्व पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत जोरा आता था उसके बाद विगत 12 वर्षों से नगर निगम रायपुर के अंतर्गत यह बाजार शामिल होने के बावजूद आज तक बड़े ही अस्त व्यस्त तरीके से भीषण गर्मियों में और ठंड बरसात में भी नीचे जमीन पर ही यहां तक की कीचड़ से बचने के लिए बस्ती की बीच सड़क में जोरा बाजार लगता हैl इसी वजह से सड़क के आसपास ही मोटरसाइकिल का जमावड़ा और दुकानों के कारण लंबा जाम की स्थिति निर्मित होते रहती है l बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा सदस्य रायपुर से डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पूर्व अध्यक्ष, श्री साईं दर्शन आवासीय समिति, साईं नगर जोरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुलाकात करके जोरा के वर्तमान बाजार को पक्का बाजार बनाने बाबत अपील की गई जिस पर सांसद रायपुर द्वारा सहमति जताते हुए प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य विपणन बोर्ड (मंडी बोर्ड ) को लेटर लिखा गया था उस पर लगभग डेढ़ करोड़ की धनराशि के प्रस्ताव पर राम विचार नेताम, कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है इसी के अनुरूप अब आगे टेंडर की कार्यवाही करते हुए स्मार्ट पक्का बाजार बनाया जाएगा।