Wednesday, May 21

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम दिन आज नगर पंचायत पाटन के भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश निक्की भाले एवं पार्षद प्रत्याशियों ने वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी पाटन कार्यालय में भाजपा पदाधिकारीयों, समर्थकों और नगरवासियों के साथ अपना नामांकन जमा किया। नामांकन रैली में सांसद विजय बघेल, प्रदेश प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा, विधानसभा प्रभारी दिलीप साहू सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगरवासियों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर जन आशीर्वाद के साथ नगर भ्रमण करते हुए नामांकन जमा किया। वरिष्ठ भाजपा नेताओं और सभी प्रत्याशीयों पाटन की आराध्य देवी माँ महामाया की पूजा अर्चना कर बाजे-गाजे एवं अतिशबाजी के साथ नामांकन रैली के साथ विजयी भाजपा का शंखनाद किए।

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पंच से पार्लियामेंट तक विकास का कमल खिलेगा इसे पूर्ण करने के लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता उत्साहित है। पाटन नगर पंचायत में अध्यक्ष सहित सभी वार्डो में विकास का कमल खिलेगा और पाटन नगर विकास का स्वर्णिम इतिहास रचेगा। आज बड़ी संख्या में उमड़ा यह जनसैलाब भाजपा के प्रचंड जीत का प्रतीक है।

प्रदेश प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पाटन की जनता मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन पर विजय तिलक लगाने के लिए संकल्पित है। यह नामांकन रैली पाटन की जनता का नामांकन रैली है, जिसमें हर घर, हर क्षेत्र से जनता पाटन नगर के विकास में अपनी सहभागिता निभाने आयी है। जन-जन का उत्साह भाजपा के जीत का प्रमाण है।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश निक्की भाले ने कहा कि यह पाटन की जनता का
नामांकन महारैली है, यह केवल मेरा नहीं है, बल्कि नगर पंचायत पाटन के हर व्यक्ति का है, भाजपा के हर कार्यकर्ता का है, आपका है। आज पुरे पाटन नगर की जनता का आशीर्वाद और स्नेह पाकर में अभिभूत हूं। देवतुल्य जनता के इस आशीर्वाद और स्नेह के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। हम सब मिलकर पाटन के उन्नति, विकास और प्रगति के लिए जनभागीदारी के साथ काम करेंगे। मेरे जीवन का कण-कण और समय का क्षण-क्षण सदैव पाटनवासियों के लिए समर्पित है। संगठन द्वारा प्राप्त दायित्व पर हम सभी प्रत्याशी शत प्रतिशत खरा उतरेंगे।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, पूर्व मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा दिव्या कलिहारी,महामंत्री अखिलेश मिश्रा, हरीशंकर साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, लोकमनी चंद्राकर, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन कृष्णा भाले, मेहतर वर्मा, शरद बघेल, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, दामोदर चक्रधारी, गोवेर्धन बीजौरा, बाबा वर्मा, केशव बंछोर, प्रकाश बिजौरा,सागर सोनी, आदित्य पांडेय, हर्ष भाले, जगदीश मालपानी, खेमराज यदु,नीलकंठ देवांगन,मुरली देवांगन,लक्ष्मी भाले,सत्यनारायण पटेल,सरजू मरकाम,विनोद बाग,मोतीलाल मालेकर,गंगादीन साहू,संदीप मिश्रा,कीर्तन देवांगन,किशन पटेल,छबिश्याम देवांगन,कुणाल शर्मा,प्रकाश बिजौरा,बाबा वर्मा,सूरज वर्मा,मेहतरु पटेल,संजय भाले,पुरुषोत्तम पटेल,टेशराम साहू,नारद साहू,संजू देवांगन,लता भाले शांति देवांगन,टेश्वरी भाले,रेणुका बिजौरा,ईश्वरी भाले,रीना भाले,नारायण पटेल,लोकेश पटेल,खोमेश पेंडरिया त्रिलोक भाले,प्रकाश देवांगन,पोषण ठाकुर,राकेश पेंडरिया,अनुज पटेल,बीरेन्द्र वर्मा,कृष्णकांत वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

भाजपा के 15 पार्षद प्रत्याशीयों ने किया नामांकन जमा

चंद्रप्रकाश देवांगन, जितेंद्र कुमार निर्मलकर, निशा सोनी, नेहा वर्मा, थानसिंह कश्यप, सुप्रिया देवांगन, तारिणी बाई ठाकुर, राजकुमार देवांगन, रामकृष्ण बघेल, चिरंजीव देवांगन, केवलचंद देवांगन, अन्नपूर्णा पटेल, संगीता धुरंधर, राधिका कोसे, देवेंद्र कुमार ठाकुर ने पार्षद प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन जमा किया।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Exit mobile version