नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति गठित क़ी गई है जिसमें अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे अध्यक्ष, उप संचालक़ जनसम्पर्क डी.एस. सिदार सदस्य सचिव, वरिष्ठ नागरिक एस.एम. पाध्येय एवं जिला समन्वयक सोशल मीडिया तोरण साहू क़ो सदस्य बनाया गया है।
इसके तहत मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार टीवी चैनल, केबल टीवी चैनल, रेडियो, सिनेमा घर, बल्क एसएमएस, सोशल मीडिया, वेब पोर्टल, सार्वजनिक स्थानो पर दृश्य-श्रव्य माध्यम में राजनीतिक विज्ञापनो का प्री सर्टिफिकेशन जरुरी है। समाचार पत्रों के विज्ञापन के लिए प्रमाणन आवश्यक़ नहीं है केवल अंतिम 48 घंटो क़ो छोड़कर। पेड न्यूज क़ी पुष्टि होने पर विज्ञापन मानते हुए सम्बंधित राजनीतिक दल या प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में जोड़ा जाता है।