होली के त्योहार का सभी को इंतजार रहता है। हर कोई होली के रंगों में रंग जाना चाहता है। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में होली को लेकर अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इंदौर के एक प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज में होली के कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर छात्र भड़क गए। छात्र नेताओं ने इस संस्थान के हॉल का दरवाजा बंद करके प्राध्यापकों (प्रोफेसर्स) को बंधक बना लिया। जिले के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि मामले के तूल पकड़ने पर जिला प्रशासन ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है। अधिकारियों ने कहा यह घटना शहर के शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में सोमवार को हुई, जब होली के कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर नाराज छात्र नेताओं ने संस्थान के एक हॉल का दरवाजा बंद किया और इसकी बिजली आपूर्ति भी काट दी।
खिड़की से कूद कर आया कर्मचारी, तब बची जान
उन्होंने कहा कि छात्र नेताओं के हंगामे और नारेबाजी के बीच महाविद्यालय के कई प्रोफेसर करीब आधे घंटे तक हॉल में बंद रहे। अधिकारियों के मुताबिक बाद में एक कर्मचारी ने जैसे-तैसे खिड़की के रास्ते बाहर निकल कर दरवाजा खोला, जिससे प्राध्यापक हॉल से बाहर आ सके।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी