भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के आजीवन सदस्य, सेवानिवृत केंद्रीय अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेश मिश्रा के कान्यकुब्ज ब्राह्मण रायपुर सभा के चुनाव में भारी मतों से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दिया है। समाज और समाज से जुड़े लोगों का भला करने का आव्हान किया है। जारी विज्ञप्ति में आयकर विभाग से सेवानिवृत आयकर अधिकारी, समाजसेवा में सदा अग्रणी भूमिका में रहने वाले सुरेश मिश्रा को छत्तीसगढ़ कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के रायपुर सभा के अध्यक्ष पद के चुनाव में भारी मतों से निर्वाचित होने पर इस गौरवपूर्ण विजय के लिए भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश नेता क्रमशः श्रीमती द्रौपदी यादव, बी के वर्मा वीरेन्द्र नामदेव, जे पी मिश्रा,पूरन सिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, विभिन्न जिलों के नेता क्रमशः आर एन टाटी बस्तर, राकेश जैन बिलासपुर, आर जी बोहरे रायपुर , आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, पी आर साहू दुर्ग, ओ पी भट्ट कांकेर, एस के घातोडे कोंडागांव, आर डी झाड़ी बीजापुर, एस के कनौजिया सुकमा , पी एन उड़कुड़े दंतेवाड़ा, एस के देहारी नारायणपुर, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, प्रेमचंद गुप्ता बैकुंठपुर , सन्तोष ठाकुर सूरजपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, महावीर राम बलरामपुर, रमेश नंदे जशपुर नगर, अभय शंकर गौराहा रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती, एम एल यादव कोरबा, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा भैयालाल परिहार मुंगेली,यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा तथा आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा मरवाही, लोचन पांडेय, दिनेश उपाध्याय, एस के चिलमवार, ए के कनेरिया,अनिल पाठक,नैन सिंह,अयूब खान,कुंती राणा, अनूप श्रीवास्तव, ओ डी शर्मा, अनिल तिवारी, नारायण प्रसाद यादव, जगदीश सिंह, सुजाता मुखर्जी,आर के नारद,पी एल सिंह,एम एन पाठक, एस पी एस श्रीवास्तव, शांति किशोर माझी, प्रवीण त्रिवेदी,कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी,रमेश नन्दे, प्रदीप सोनी,राजेश्वर राव भोसले,अनूपनाथ योगी, हरेन्द्र चंद्राकर, शिवसिंह भदौरिया, शकील अहमद,बी एल यादव, नरसिंग राम, एम आर वर्मा, मो. कासिम, डॉ दिलीप कुमार सिंहदेव, एस के साहू आदि ने बधाई दिया है।