Saturday, May 3

Hyundai Creta ने 2015 में लॉन्च होने के बाद से मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाई है. पिछले एक दशक में Creta ने घरेलू और निर्यात बाजारों को मिलाकर कुल 15 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.

वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) में Creta ने घरेलू बाजार में 1,94,871 यूनिट्स की बिक्री कर सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज़ SUV का खिताब अपने नाम किया. इसके मुख्य प्रतिस्पर्धी Maruti Suzuki Grand Vitara और Kia Seltos क्रमशः 1,23,946 यूनिट्स और 72,618 यूनिट्स की बिक्री तक ही पहुंच सके.

इंजन विकल्पों की भरमार 

Creta के पास इंजन विकल्पों की एक विस्तृत रेंज उपलब्ध है, जिसमें नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल, डीजल, और परफॉर्मेंस-केंद्रित Creta N Line शामिल हैं.

  • 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन – 115PS, 144Nm; 6-स्पीड MT और IVT ऑटोमैटिक
  • 1.5-लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल इंजन – 160PS, 253Nm; 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक
  • 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन – 116PS, 250Nm; 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT
  • Creta N Line – 1.5-लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT विकल्प

Creta Electric की एंट्री 

इसके अलावा, Hyundai ने जनवरी 2025 में Bharat Mobility Global Expo के दौरान Creta Electric भी पेश की.

  • कीमत: ₹17,99,000 से ₹23,49,900
  • बैटरी विकल्प:
    • 42kWh बैटरी – 390km रेंज
    • 51.4kWh बैटरी – 473km रेंज

Creta ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस, आधुनिक फीचर्स और बहु-विकल्पीय इंजन रेंज के चलते मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में ग्राहकों का भरोसा जीता है.

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Exit mobile version