भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने प्रदेश भर के सभी पेंशनरों को आव्हान किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आम जनता के समस्याओं का समाधान के लिए 8 से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया गया है। इस अवसर प्रदेश के सभी जिलों में सरकार द्वारा जारी आवेदन प्रोफार्मा को पेंशनर्स महासंघ ने सभी सोशल मीडिया में जारी कर उसमें पेंशनरों की मुख्य समस्या मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित करने हेतु निर्धारित प्रोफार्मा को भरकर आवेदन करने का आग्रह किया है।

इसके अलावा पेंशनर अपनी व्यक्तिगत समस्याओं पर अलग से आवेदन दे सकते हैं। यह सुनिश्चित किया जावे कि अलग अलग विषयों और समस्याओं पर अलग अलग आवेदन देना है। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार 8 अप्रैल 25 को मेरिन ड्राइव के निकट कर्मचारी संघ के कार्यालय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी के वर्मा की उपस्थिति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने बैठक में निर्णय लिया है कि प्रदेश सभी जिलों में पेंशनरों को आवेदन हेतु प्रोत्साहित कर प्रेरित किया जाय। छत्तीसगढ़ सरकार के इस बेहतर आयोजन को सफल बनाने में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने अपना योगदान देने का निर्णय लिया है।
जारी विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की जिला इकाई की गठन की प्रक्रिया में बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में संगठन की जिला इकाई के निर्माण के बाद माह अप्रैल में ही रायपुर संभाग में जिला धमतरी में 23, गरियाबंद में 24, महासमुंद में 26, बलौदा बाजार-भाटापारा में 28 अप्रैल को पेंशनरों की बैठक रखी गई है। जिसमें इन जिलों में जिला इकाई का पुनर्गठन कर नए पदाधिकारीयों को संगठन की जिम्मेदारी दी जाएगी।इन सभी जिलों की बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी के वर्मा तथा राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल भी उपस्थित रहेंगे।