Saturday, May 17

प्रियांश आर्य ने चेन्नई चुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े. 

आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने अपने बल्ले से कहर बरपा दिया और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दरअसल, 24 वर्षीय  प्रियांश आर्य ने  महज 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. इसके बाद अगली 20 गेंदों पर सेंचुरी जड़ते हुए आईपीएल में नया इतिहास रच दिया. प्रियांश ने महज 39 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा.

CSK के खिलाफ प्रियांश ने जड़े 9 गगनचुंबी छक्के

बता दें कि प्रियांश ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार शतकीय जड़ा है. साथ ही आईपीएल में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाला भारतीय बल्लेबाज बन गया. आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम दर्ज है. उन्होंनेआईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 37 गेंदों पर शकत जड़ने का बड़ा कारनामा किया था.प्रियांश आर्य के शतक के दम पर पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

कौन हैं प्रियांश आर्य?

प्रियांश आर्य का जन्म 18 जनवरी, 2001 को दिल्ली में हुआ. आर्य बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं. प्रियांश ने 18वें सीजन में आईपीएल में डेब्यू किया है. उन्होंने आईपीएल का डेब्यू मैच 25 मार्च को गुजरात जायंट्स (GT) के खिलाफ खेला है. बता दें कि आर्य ने डेब्यू मैच में भी अपना जलवा दिखाया था. उन्होंने इस मैच में 23 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों जड़कर  47 रन बनाए थे.

6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर प्रियांश आर्य ने मचा दिया था सनसनी

प्रियांश आर्य पहली बार दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान सुर्खियों में आए थे. उन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग में 10 पारियों में 2 तूफानी शतक जड़ते हुए 608 रन बनाकर तहलका मचा दिया था. इस दौरान उन्होंने 10 पारियों में 43 छक्के जड़े थे. इसके अलावा DPL में प्रियांश ने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर क्रिकेट में सनसनी मचा दिया था. वहीं 2023-24 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रियांश ने 166.91 के स्ट्राइक रेट से 222 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. बता दें कि  प्रियांश आर्य को PBKS ने मेगा नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है. 

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Exit mobile version