10 अप्रैल यानी आज दुनियाभर के सिनेमाघरो में सनी देओल की ‘जाट’ रिलीज हो गई है, जिसे तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है. इसका निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में एक्टर रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक ‘रणतुंगा’ के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर किया है.

फिल्म की शुरूआत रणदीप हुड्डा के अच्छे एक्शन के साथ होती है. वहीं पहले सीन से ही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी अच्छा है. राम्या प्रेसिडेंट के रोल में है. जगपति बाबू सीबीआई ऑफिस में हैं. कहानी आंधप्रदेश के मोटूपल्ली गांव की है. जहां राणातुंगा का खौफ है. राणातुंगा के खिलाफ एक पुलिस ऑफिसर सयामी खेर आवाज उठाती है. रेजिना कसांदरा का पॉवरफुल नेगेटिव रोल है. रेजिना ने राणातुंगा की वाइफ का रोल किया है. सैयामी खेर और रेजिना का सीन पॉवरफुल है.
पहले सीन से ही समझ आ जाता है कि गोपीचंद ने मजबूती से डायरेक्शन की कमान संभाली है. फुल मास मसाला. सनी देओल को स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है. पॉवरफुल प्रेजेंस है. एंट्री एक्शन सीन के साथ. हां ढाई किलो का हाथ उठेगा तो पूरा इंडिया गूंज उठेगा. एक हाथ से जीप रोक कर सनी पाजी ने दिखा दिया कि स्वैग पूरा बरकरार है. सनी देओल का डायलॉग- जब मैं मारना शुरू करता हूं ना गिनता हूं ना ही सुनता हूं. राणातुंगा की बैक स्टोरी भी इंटरेस्टिंग है. मूवी एक्शन से भरपूर है.