Saturday, May 17

दुनियाभर में 2 अरब से ज़्यादा यूज़र्स के साथ WhatsApp पहले ही सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप बन चुका है, और जल्द ही यह 3 अरब यूज़र्स का आंकड़ा छू सकता है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है. अगर आप पीछे छूट गए हैं, तो यहां WhatsApp के हालिया अपडेट्स की एक झटपट झलक दी जा रही है:

ग्रुप चैट में अब दिखेगा ‘Online’ इंडिकेटर

अब आपको यह पता चलेगा कि किसी WhatsApp ग्रुप में उस समय कितने लोग ऑनलाइन हैं. हालांकि, यह फीचर यह नहीं बताता कि कौन-कौन ऑनलाइन है – केवल संख्या दिखाई जाती है.

ग्रुप नोटिफिकेशन को करें प्राथमिकता के अनुसार सेट 

बार-बार बजती नोटिफिकेशन से परेशान हैं? अब ‘Notify For’ सेटिंग में जाकर Highlights चुन सकते हैं, जिससे केवल ज़रूरी नोटिफिकेशन – जैसे reply, mention या saved contacts के मैसेज – ही मिलें.

पर्सनल चैट में भी बना सकेंगे इवेंट 

अब इवेंट बनाना केवल ग्रुप तक सीमित नहीं रहा.

  • किसी पर्सनल चैट में भी इवेंट क्रिएट किया जा सकता है.
  • RSVP विकल्प में अब ‘Maybe’ का ऑप्शन भी शामिल है.
  • इवेंट के लिए end time, invitees, और pin in chat जैसे फीचर भी मिलते हैं.
  • Reactions अब हैं टैपेबल
  • अब आप देख सकते हैं कि बाकी यूज़र्स ने कौन-सी रिएक्शन दी है, और उसी थ्रेड में आप भी जल्दी से टैप करके अपनी रिएक्शन दे सकते हैं.
  • WhatsApp से डायरेक्ट डॉक्यूमेंट स्कैन करें
  • अब किसी थर्ड-पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं है. WhatsApp की attachment tray से ‘Scan Document’ चुनें और सीधे डॉक्यूमेंट स्कैन करें.
  • WhatsApp को बनाएं iPhone का डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप
  • iPhone यूज़र्स अब WhatsApp को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप के रूप में सेट कर सकते हैं – यानी जब भी आप कॉल या मैसेज करें, वह WhatsApp के ज़रिए होगा.
  • वीडियो कॉल में अब ज़ूम करें
  • WhatsApp वीडियो कॉल में अब pinch to zoom का सपोर्ट है – यानी कॉल के दौरान आप सामने वाले या अपने वीडियो को ज़ूम करके डिटेल में देख सकते हैं.
  • चैनल के लिए आया नया QR कोड फीचर
  • WhatsApp चैनल एडमिन अब अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए QR कोड शेयर कर सकते हैं – जिससे यूज़र्स उसे स्कैन करके आसानी से जॉइन कर सकें.
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Exit mobile version