उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ने एक बार फिर संघ लोक सेवा आयोग में में परचम लहराया है। प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में पहला स्थान लाया है। उन्हें इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 प्राप्त हुआ है।
BHU से पोस्ट ग्रेजुएशन
शक्ति दुबे ने प्रयागराज के ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की हैं। इसके बाद उन्होंने वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में मास्टर्स किया। साल 2018 में उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी शुरू कर दी।
मंगलवार को जारी हुआ रिजल्ट
संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC 2024 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। प्री, मेंस और इंटरव्यू के बाद कुल 1009 कैंडिडेट्स का नाम मेरिट लिस्ट में आया है। इसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे के नाम पहले स्थान पर है। उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान मिला है।