पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उन्हें भारत में ही रहने दिया जाए. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने के फैसले के बीच सीमा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर भावुक अपील की है.
एजेंसी के अनुसार, वीडियो में सीमा कहती हैं कि मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. मैं मोदी जी और योगी जी से निवेदन करती हूं कि मुझे भारत में रहने दें. सीमा ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है.
बता दें कि सीमा हैदर साल 2023 में उस समय चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने पाकिस्तान के कराची स्थित अपने घर को छोड़कर नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में एंट्री की थी. सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थीं और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रहे सचिन मीणा के साथ रहने लगी थीं. दोनों की मुलाकात साल 2019 में ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध गहरे हो गए.
जब सीमा की भारत में मौजूदगी की सूचना मिली, तो जुलाई 2023 में भारतीय एजेंसियों ने उन्हें हिरासत में लिया था. हालांकि, बाद में सीमा और सचिन की शादी और सीमा के हिंदू धर्म अपनाने के दावे के बाद मामला कुछ शांत हुआ.
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि सीमा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं रहीं. उन्होंने कहा कि सीमा ने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की है और हाल ही में उनकी एक बेटी का जन्म भी हुआ है, जिसका नाम भारती मीणा रखा गया है. वकील के अनुसार, सीमा की नागरिकता का संबंध अब उनके भारतीय पति से जुड़ गया है, इसलिए उन पर असर नहीं होना चाहिए.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए गए हैं. इनमें पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा सेवाओं को निलंबित करना भी शामिल है. भारत सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि 27 अप्रैल से सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वैध वीजा रद्द कर दिए जाएंगे. केवल मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे. साथ ही, भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को अपने वीजा की मियाद खत्म होने से पहले देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
सीमा हैदर और सचिन मीणा वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रहते हैं. हालांकि सरकार के नए फैसलों के बाद सीमा के भविष्य को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है. ऐसे में सीमा ने अपनी पहचान भारतीय बहू के तौर पर पेश करते हुए सरकार से दया की अपील की है. अब देखना होगा कि उनकी इस अपील पर सरकार क्या रुख अपनाती है.
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Previous Articleपत्नी को पागल कहना पड़ गया भारी, दर्ज करा दी एफआईआर