जोरा मॉल और कृषि महाविद्यालय के पास बीआरटी बसों का स्टॉपेज शुरू हुआ. महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ राज्य से जोरा क्षेत्र की श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर के पूर्व अध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर अनुरोध किया था कि छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय मुख्यालय भी इसी क्षेत्र में विशालकाय आकार में फैला हुआ है, जहां पर बड़ी संख्या में देश- प्रदेश के विद्यार्थियों, कृषि वैज्ञानिकों और कर्मचारियों की रोजाना आवाजाही बनी रहती है.

रायपुर राजधानी का सबसे बड़ा विशालकाय ” जोरा मॉल ” भी शुरू हो जाने से इस क्षेत्र में जनता जनार्दन की यात्राएं सर्वाधिक होगी. राज्यपाल छत्तीसगढ़ राज्य की अनुशंसा, कलेक्टर रायपुर की प्रभावी पहल और न्यू रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के सुप्रयासों से बीआरटी वातानुकूलित बसों का स्टॉपेज विगत दिनों से शुरू हो गया है ऐसी अच्छी सुविधा उपलब्ध होने से इस क्षेत्र की जनता में हर्ष की लहर व्याप्त है. निकट भविष्य में एनआरडीए के द्वारा इसका अच्छा खासा शेल्टर भी निर्मित कर दिया जाएगा.