झारखंड के जमशेदपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. घटना सीताराम डेरा थाना क्षेत्र की है, जहां लंबे समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. मृतक शराब का आदी था, वह अक्सर अपनी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिश्ते की बातें करता था, जिससे दोनों के बीच तनाव बना रहता था.
जमशेदपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक शख्स की लाश उसके घर में मिली. शक की सुई सीधे उसकी पत्नी और उसके प्रेमी पर जा टिकी. दोनों के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा था. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र की है, जहां लोहार परिवार में मातम का माहौल बन गया. मृतक की पत्नी घर के बाहर रोती मिली, लेकिन जैसे ही उसकी चीख-पुकार सुनकर लोग अंदर पहुंचे, वहां का मंजर देखकर सभी दंग रह गए. मृतक की बॉडी कमरे में पड़ी थी और दीवारों पर खून के छींटे थे.
मृतक के बड़े भाई छोटे लाल लोहार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी. दोनों के दो बच्चे हैं, जो फिलहाल हॉस्टल में रहते हैं. मृतक अक्सर अपनी पत्नी पर किसी और से संबंध रखने को लेकर जब संदेह करता था तो दोनों में झगड़ा होने लगता था. इस बात को लेकर झगड़े आम हो गए थे. मृतक शराब का आदी था, जिससे तनाव और भी बढ़ गया था.
छोटे लाल ने दावा किया कि मंगलवार की सुबह जब वह घर पहुंचे तो देखा कि भाई की पीठ पर वार के निशान हैं. जगह-जगह खून फैला हुआ है. उन्हें तुरंत शक हुआ कि हत्या की गई है, और इसमें मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी का हाथ हो सकता है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जांच अधिकारी मनोज प्रसाद ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की पुष्टि हुई है और पत्नी से पूछताछ की जा रही है. एफएसएल टीम भी मौके पर जांच कर रही है.