कांकेर जिले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यक्रम के दौरान अचानक तेज आंधी-तूफान आ गया। डड़सेना कलार समाज के वार्षिक अधिवेशन के दौरान चल रहे कार्यक्रम में टेंट हिलने लगा और अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, कुछ देर के लिए पूरा माहौल दहशत भरा हो गया। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
छत्तीसगढ़ के कई अन्य जिलों में भी मौसम ने करवट ली है। अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर समेत कई इलाकों में तेज हवाएं और बारिश हो रही है। बिलासपुर में तेज आंधी से कई इलाकों में पेड़-पौधे गिर गए। राजधानी रायपुर में भी काले बादल छाने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई।
18 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सुबह ही राज्य के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, जिसमें रायपुर, कांकेर, अंबिकापुर, बिलासपुर जैसे जिले शामिल हैं। अलर्ट में तेज हवाएं, आकाशीय बिजली और मेघगर्जन की चेतावनी दी गई थी, जो अब हकीकत बनती दिख रही है।
फसलों पर खतरा
अंबिकापुर और पेंड्रा में अचानक हुई बारिश और हवाओं से खेतों में खड़ी गेहूं और सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव आया है और अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।
मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।