शादी में हम सभी को जाना पसंद है और जब भी हम किसी शादी में जाते हैं, तो वहां वरमाला हो जाने के बाद स्टेज पर फोटो जरूर खिंचवाते हैं, ताकि जिंदगी भर की एक याद बनी रहे, लेकिन शादी के दौरान कैमरे में कुछ ऐसे पल कैद हो जाते हैं, जो हैरान कर देते हैं और कभी- कभी तो इन्हें देखने पर हंसी भी छूट जाती है. एक शादी में ऐसा ही हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि एक दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं, तभी शादी में आए हुए मेहमान फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं. जिसमें एक महिला और पुरुष शामिल है. जहां महिला दुल्हन के पीछे खड़ी होती है, तो पुरुष दूल्हे के पीछे खड़ा होता है. ऐसे में तभी पीछे खड़ा ये शख्स दूल्हे के गाल को छेड़ता है, जैसे छोटे बच्चों के गालों को लाड से छेड़ा जाता है. जब शख्स एक बार दूल्हे को छेड़ता है, तो वह उसका हाथ झटक देता है और मना करने की कोशिश करता है और मुंह पर उंगली रख चुप भी करवाता है. हालांकि शख्स दूसरी बार भी दूल्हे के गाल खींचता है. जिसके बाद फिर दूल्हा मना करता है. यही नहीं साथ आई महिला भी ऐसा करने से मना करती है.
हालांकि शख्स बाज नहीं आता है और तीसरी बार फिर से दूल्हे के गालों को खींचता है. इसके बाद दूल्हा गुस्से से तिलमिला उठता है और अपनी पगड़ी उतारकर शख्स को स्टेज से थोड़ा दूर ले जाता है और गुस्से में दो थप्पड़ जड़ देता है. जिसके बाद शख्स वहां से भाग जाता है.