
पिछले दिनों नई लोकल मेमू ट्रेन जो कि अभनपुर से रायपुर और नवा रायपुर तक शुरू की गई है उसका स्टॉपेज जनता जनार्दन की सुविधा के लिए जोरा में भी देने की मांग राज्यपाल छत्तीसगढ़ राज्य से राजभवन जाकर द्रौपदी सूर्यवंशी, अध्यक्ष, श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा द्वारा की गई है। समिति के मांग पत्र में इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का मुख्यालय इसी जोरा क्षेत्र में स्थापित है जहां पर देशव्यापी और संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के कोने-कोने से विद्यार्थी वर्ग और उनके माता-पिता और अभिभावक, सेवारत और सेवा मुक्त कृषि वैज्ञानिकों और कर्मचारियों के परिवारों का अधिकतर आना – जाना लगा रहता है। इसके अलावा जोरा क्षेत्र में होटल हब और हॉस्पिटल हब तथा विशालकाय जोरा मॉल भी जनता जनार्दन के लिए उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त आसपास के अनेकों गावों का केंद्र बिंदु भी जोरा ही है इसलिए नई लोकल मेमू ट्रेन का स्टॉपेज अभनपुर से रायपुर के बाद जोरा में देने की मांग जोर शोर से उठ रही है ताकि इस क्षेत्र की जनता का आवागमन सरलता से नया रायपुर से जोरा होते हुए रायपुर और अभनपुर तक आसानी से हो सके। बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा सदस्य रायपुर से भी इसी संबंध में श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा का प्रतिनिधि मंडल मिलकर ” मांग पत्र ” प्रस्तुत करेगा।