सारंगढ़ बिलाईगढ़। सुशासन तिहार अंतर्गत स्कूल परिसर ग्राम पंचायत खम्हरिया जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ अतिथि जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी अनिल साहू, जनपद सदस्य सुनीति अशोक साहू, पुष्पा प्रदीप साहू, अन्य जनपद सदस्य के साथ डॉ. वर्षा बंसल अनुविभागीय अधिकारी (रा), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़, तहसीलदार बिलाईगढ़ एवं समस्त जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। समाधान शिविर में किसान किताब, श्रमकार्ड और राशन कार्ड आदि मूलभूत सुविधा पाकर ग्रामीण खुश हैं। यदि यह सुविधा उनके नजदीकी शिविर में नहीं मिलता तो उन्हें जिला, जनपद पंचायत सहित अन्य कार्यालयों में जाना पड़ता।

शिविर में समस्त विभागों के द्वारा सुशासन तिहार में आये आवेदनों का निराकरण (मांग और शिकायत) को हितग्राहियों, आम जनमानस तथा जन प्रतिनिधियों के समक्ष जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दिया गया। शिविर में शामिल कुल 15 ग्राम पंचायतों में 2475 आवेदन (मांग/शिकायत) के प्राप्त हुये थे, जिसका समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक निराकरण किया गया। इन आवेदनों में सर्वाधिक मांग प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के (1151), मनरेगा के (365), स्वच्छ भारत मिशन (179), निर्माण के (589), पेंशन के (121) तथा राशनकार्ड के 62 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में अधिकारियों ने विभागीय योजनाओ के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
वितरण :
समाज कल्याण विभाग द्वारा एक ट्राई सायकल, खाद्य विभाग द्वारा 10 लोगों को राशन कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 23 कीटनाशक सूक्ष्म पोषक तत्व वितरण, उद्यानिकी विभाग द्वारा 50 फलदार पौधा वितरण, पंचायत विभाग द्वारा 15 लोगों को जॉब कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा 08 किसान किताब, 08 नक्शा, श्रम विभाग द्वारा 8 श्रम कार्ड, 20 पीएम आवास पूर्णता प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित कर लाभान्वित किया गया।