
कर्नल सोफिया कुरैशी,कमांडर व्योमिका सिंह जैसी बेटियां राष्ट्र के घर घर में पैदा हों : प्रदेश महासचिव सिंह
छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव सह पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री (प्रभारी झारखंड राज्य) अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति बिरेंदर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिस बहादुरी और उससे बढ़कर राष्ट्र भक्ति की आन के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और कमांडर व्योमिका सिंह ने आतंकवाद को जवाब दिया है उसपर आज सभी राष्ट्रभक्तो को गर्व है और ऐसी बेटियों इस राष्ट्र के घर घर में पैदा हों,ऐसी प्रार्थना ईश्वर से करता हूं।श्री सिंह ने आगे कहा कि हम सब के पास अपने मनपसंद,धर्म में पैदा होने का यदि चॉइस मिलता तो निश्चित रूप से पूरे विश्व की मंगल कामना करने वाले,और सभी मजहब,पंथ का सम्मान करने वाले एकमात्र हिंदू धर्म में ही पैदा होते,और पुण्य भारत भूमि में ही बार बार जन्म लेते,परंतु ये सब तो विधाता के हाथ में है,परंतु किसी भी राष्ट्र भक्त को किसी भी प्रकार प्रताड़ित करना ये अधर्म है,इसलिए हम सब को अपने कर्म,वचनों से इससे बचना चाहिए और इस समय सारा भारत पवित्र तिरंगे की आन के लिए एक हो,युद्ध में हमारे वीर जवानों चाहे वो किसी भी पूजा पद्धति को मानता हो,उनके राष्ट्र भावना और साहस को हम सब एकता का परिचय देकर और बढ़ाएं यही अपील श्री सिंह ने सभी से की है।