शादी के समारोहों में यादगार पलों को कैमरे में कैद करना आम बात है, लेकिन कभी-कभी ये पल कुछ ज्यादा ही यादगार बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर शादी के फोटोशूट का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन रोमांटिक अंदाज में शादी के पोज देते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी दंग रह जाएंगे. यह वीडियो पुराना है, लेकिन लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है.

फोटोशूट के दौरान गिरे दूल्हा-दुल्हन
वीडियो में देखा जा सकता है कि, दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में उठाकर फोटोशूट करवा रहा होता है. दोनों के चेहरे पर मुस्कान है और माहौल बेहद खुशनुमा है, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ता है और दोनों स्टेज पर ही नीचे गिर जाते हैं. यह दृश्य इतना अप्रत्याशित था कि वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल शादी के दौरान वेडिंग फोटो शूट कराता नजर आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, किसी फिल्मी सीन की तरह ही दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर डांस करते हुए एक रोमांटिक पोज बना रहा होता है. इस बीच दोनों एक-दूसरे में खोये-खोये नजर आते हैं और अगले ही बैलेंस बिगड़ने के कारण स्टेज पर ही गिर जाते हैं. वीडियो के आखिर फ्रेम में दुल्हन दूल्हे के हाथ से छूटती नजर आती है, जिसके चलते वो फ्लोर पर गिर जाती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हजारों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक सबक के रूप में देख रहे हैं कि फोटोशूट के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए.