Monday, August 11

2007 की भावुक हिट तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल कही जा रही फिल्म सितारे ज़मीन पर से जुड़ी एक्साइटमेंट अब और बढ़ गई है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को भावुक कर चुका है, और अब इस उम्मीदों भरी कहानी का पहला गाना “सर आंखों पे मेरे” जल्द ही सभी के दिलों की धड़कन बनने जा रहा है।

गाने का टीज़र आज रिलीज़ हुआ, जिसमें अरिजीत सिंह की आवाज़ और दिल छू लेने वाली झलकियों ने सोशल मीडिया पर फैंस को भावुक कर दिया। अरिजीत की सादगी भरी गायकी और शंकर-एहसान-लॉय की मधुर धुन इस गाने को एक इमोशनल एंथम में बदल देती हैं।

टीज़र में दिख रही झलकें और मेलोडी इमोशन्स से भरपूर हैं, जो एक बार फिर दर्शकों के दिलों में गहराई से उतरती हैं। ये गाना कल ऑफिशियली रिलीज़ किया जाएगा, और फैंस अभी से ही इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

सोशल मीडिया पर बजी भावनाओं की घंटी
फिल्म सितारे ज़मीन पर के मेकर्स ने सोशल मीडिया के ज़रिए गाने “सर आंखों पे मेरे” का टीज़र शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने एक दिल को छू जाने वाला कैप्शन भी लिखा है —
अरिजीत सिंह की आवाज़ और ये गाना… आज से

SarAankhonPeMere.

SarAankhonPeMere गाना कल रिलीज होगा! #SitaareZameenPar #SabkaApnaApnaNormal, 20 जून को केवल सिनेमाघरों में।”

https://www.instagram.com/reel/DKMCGPBSxzZ/?igsh=dzl6OHo1MTh2c3Z1

सर आंखों पे मेरे को हर किसी के फेवरेट अरिजीत सिंह ने बड़ी खूबसूरती से गाया है। सच कहें तो इस गाने में उनकी आवाज़ किसी जादू से कम नहीं लगती, एकदम दिल छू लेने वाली। अरिजीत ने पिछले कई सालों में ना जाने कितने आइकोनिक गाने दिए हैं, लेकिन ये गाना भी उसी लिस्ट में जुड़ने वाला है। इसमें वो सच्ची फील है जो सीधे दिल तक जाती है। ऐसा लगता है कि ये मेलोडी करोड़ों लोगों के दिलों को छूने वाली है।

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर ‘शुभ मंगल सावधान’ बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ ‘सितारे जमीन पर’ में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

20 जून को होगी रिलीज़
सितारे ज़मीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अब सबकी निगाहें हैं कल रिलीज़ होने वाले गाने पर, जो पहले से ही फैंस की प्लेलिस्ट में टॉप स्लॉट के लिए तैयार है।

‘सर आंखों पे मेरे’ सिर्फ गाना नहीं, एक अहसास बनने जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
Exit mobile version