रायपुर । पत्रकार संजीत त्रिपाठी का सोमवार 2 जून की सुबह असामयिक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान 242, समता कॉलोनी से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए दोपहर 1.30 बजे निकलेगी। वे स्वर्गीय श्री मोतीलाल त्रिपाठी के पुत्र थे। डॉ अखिलेश त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी,क्रांति कुमार त्रिपाठी, धनंजय त्रिपाठी, डॉ नीरजा शर्मा के भाई व अश्विन, अंशुल, अंकित, शिवांश, आदेश के चाचा थे।
संजीत प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के विभिन्न संस्थाओं में कार्य कर चुके हैं, वे वर्तमान में एशियन न्यूज में अपनी सेवाएं दे रहे थे। काफी सरल स्वभाव के संजीत हमेशा अपने साथियों के सहयोग के लिए तत्पर रहते थे। कोरोना काल में भी उन्होने लोगों की काफी मदद पहुंचायी थी। इनके बड़े भाई तब नोडल अधिकारी थे।