लखनऊ:
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की लखनऊ के पांच सितारा होटल में सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई हो गई है. रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में करीब 300 से अधिक मेहमान शामिल हुए. इस हाई प्रोफाइल प्रोग्राम में रिंकू और प्रिया के परिवार के अलावा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, इकरा हसन, रामगोपाल यादव समेत कई बड़े नेता भी शामिल हुए. शादी 18 नवंबर को तय की गई है. वाराणसी की रहने वाली प्रिया सरोज मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद हैं. इनके पिता तूफानी सरोज अभी समाजवादी पार्टी के विधायक हैं और वे तीन बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.
रिंकू ने पहनाई रिंग, तो भावुक हो गई प्रिया सरोज
रिंकू सिंह ने जैसे ही प्रिया सरोज को रिंग पहनाई, वो भावुक हो गईं. ये मौका किसी भी लड़की की जिंदगी का बेहद खास पल होता है. इस मौके पर प्रिया के आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े. फिर उन्हें एक शख्स ने टिशू पेपर दिया, जिससे उन्होंने अपने आंसुओं को साफ किया. रिंग एक्सचेंज करने के बाद दोनों बेहद खुश नजर आए. इस दौरान पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
बेहद खूबसूरत लग रहे रिंकू और प्रिया
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की लखनऊ के पांच सितारा होटल में सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई होने जा रही है. मेहमान पहुंच गए हैं. और कुछ ही देर में रिंग सेरेमनी होगी. रिंकू और प्रिया भी सेरेमनी के लिए होटल में पहुंच गए हैं. रिंकू सफेद रंग की शेरवानी और प्रिया गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेज पर जाते हुए नजर आए.

अखिलेश यादव रिंग सेरेमनी में में पहुंचे
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की की रिंग सेरेमनी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंच गए हैं. प्रिया, समाजवादी पार्टी से ही सांसद है.
बधाई देने आया हूं… सपा नेता रामगोपाल यादव
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में मेहमानों का आना शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और IAS पंधारी यादव समारोह स्थल पर पहुंच गए हैं. इस अवसर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, ‘मैं यहां रिंकू और प्रिया को बधाई देने आया हूं, उनका जीवन सुखी रहे.