मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई खरगोन की डॉ. इशिता यादव से हो गई है. ये समारोह भोपाल में आयोजित सीएम आवास पर हुआ. इसके बारे में सीएम यादव ने एक तस्वीर के साथ खुद ट्वीट कर जानकारी दी. बता दें कि सीएम यादव के बड़े बेटे वैभव यादव की शादी पहले ही हो चुकी है. सीएम यादव ने ट्वीट में सभी को बधाई देने के लिए धन्यवाद किया.
सीएम यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी
डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट करके अपने छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई की जानकारी दी. इसमें उन्होंने लिखा, ‘बाबा श्री महाकाल और श्री गोपाल कृष्ण की परम कृपा और पूज्य पिताश्री और माताश्री के आशीर्वाद से पुत्र चिरंजीवी डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई, खरगोन के श्री दिनेश यादव जी की सुपुत्री डॉ. इशिता यादव के साथ संपन्न हुई. इस पुनीत, पावन मंगल बेला पर सभी वरिष्ठजनों ने आशीर्वाद प्रदान किया, स्वजनों ने बधाइयां दीं, आप सभी का हृदय से आभार, अभिवादन.’

कौन है डॉ. इशिता यादव?
सीएम मोहन यादव के घर की छोटी बहू बनने वाली इशिता भी डॉक्टर है. उनके पास एमबीबीएस की डिग्री है. खास बात ये है कि डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव भी पेशे से डॉक्टर हैं. उनके पास मास्टर्स इन सर्जरी की डिग्री है. दोनों पति और पत्नी चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.