Tuesday, August 12

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं एवं किसानों को पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध विद्युत सप्लाई देने के लिए अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जा रही हैं।

इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा विभागीय संभाग बेमेतरा के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) झाल में 05 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर 04 जून 2025 को उर्जीकृत किया गया, जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 1955 उपभोक्ताओं एवं किसानों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। पूर्व से सबस्टेशन में 05-05 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। 05 एमवीए के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्र की क्षमता बढकर 15 एमवीए हो गई है, जिससे ओवरलोड की समस्या का निराकरण हो गया है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता  संजय खंडेलवाल ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत लगभग 97 लाख 72 हजार रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। उन्होेंने बताया कि सबस्टेशन में पहले से मौजूदा दोनो ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाते थे। खासकर धान की फसल के मौसम में लोड शेडिंग एवं लो वोल्टेज की समस्या होती थी एवं फीडर की लंबाई अधिक होने के कारण अंतिम छोर के उपभोक्ताओं तक सुचारु मात्रा में वोल्टेज नहीं पहुंच पाता था। उन्होेंने कहा कि नया ट्रांसफार्मर लोड को पंडरभट्ठा एवं ढोलिया फीडर में समायोजित करेगा जिससे लो वोल्टेज एवं लोड शेडिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। श्री खंडेलवाल ने उक्त कार्य को क्षेत्र में उपभोक्ताओं एवं किसानों के हित में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए सराहनीय बताते हुए कहा कि 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन झाल में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से ग्राम पंडरभट्टा, झाल, अतरिया, पेंडरीतरई एवं मजगांव आदि ग्रामों के लगभग 1955 उपभोक्ता एवं किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता वृत्त  सलिल कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता परियोजना  मोहम्मद जलालुद्दीन, कार्यपालन अभियंता एसटीएम  पी.के.पलसोकर तथा उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं एवं किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से किसानों एवं उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
Exit mobile version