मध्यप्रदेश में आइटम वाले शब्द को लेकर सियासत रुकने की बजाय और तेज हो गई है। अब कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ की मां और बहन को आइटम कहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल आचार्य प्रमोद ने इमरती देवी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मीडिया से बातचीत करते हुए कह रही हैं कि कमलनाथ की मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी, लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मीडिया से बातचीत में इमरती देवी ने आगे कहा, वो बंगाल का आदमी है, वो मध्यप्रदेश में आया सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए। उसे बोलने की सभ्यता नहीं है तो उस व्यक्ति को क्या कहा जाए? वो मुख्यमंत्री पद से हट गया तो पागल हो गया। अब पागल बनकर पूरे प्रदेश में घूम रहा है तो उसका हम क्या कर सकते हैं। वह कुछ भी कह सकता है। मेरे प्रदेश का आदमी नहीं है, उसकी मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी, तो हमें ये पता थोड़ी है। इससे पहले कमलनाथ ने डबरा में एक सभा को संबोधित करते हुए इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा था। इसके बाद राज्य में इसको लेकर सियासत गरमा गई थी। हालांकि, बाद में कमलनाथ ने अपने बयान को लेकर सफाई दी थी। कमलनाथ ने पत्र में लिखा, डबरा की सभा में अपने संबोधन में मैंने कोई असम्मानजनक टिप्पणी नहीं की फिर भी आपने झूठ परोस दिया और जिस शब्द की ओर आप इंगित कर रहे है, उस शब्द के कई मायने हैं, कई तरह की व्याख्याएं है लेकिन सोच में खोट के मुताबिक आप और आपकी पार्टी अपनी मन मर्जी की व्याख्या कर झूठ परोसने लगे और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। कमलनाथ के बयान के बाद भाजपा नेता इमरती देवी ने कहा था, अगर मैं गरीब परिवार में पैदा हुई तो मेरी क्या गलती है? अगर मैं दलित हूं तो मेरी क्या गलती है? मैं सोनिया गांधी से अपील करना चाहती हूं कि ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में न रखें। वह भी एक मां हैं। अगर महिलाओं के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा तो कोई भी महिला कैसे आगे बढ़ सकती है?
मध्यप्रदेश में आइटम वाले बयान पर सियासत तेज, बात मां-बहन तक पहुंच गई…!
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
