अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर अमेरिकी सेना द्वारा रिकॉर्ड की गई एक रहस्यमयी फुटेज ने दुनिया भर में सनसनी मचा दी है. यह फुटेज किसी फिल्मी सीन जैसी नहीं बल्कि हकीकत है और उतनी ही डरावनी. इस वीडियो में एक अज्ञात उड़न तश्तरी यानी UFO (अब जिसे अमेरिकी सेना ‘UAP’ कहती है) आसमान में नज़र आ रही है. उसका आकार पूरी तरह से गोल, यानी एक ‘डिस्क’ की तरह है. लेकिन जो बात सबसे चौंकाने वाली है, वह यह है कि यह UFO बिना किसी इंजन की आवाज, बिना किसी गर्मी के हवा में बेधड़क उड़ता दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को स्वतंत्र खोजी पत्रकार जेरेमी कॉर्बेल ने अपने सोशल मीडिया पर लीक किया है. उनका दावा है कि ये फुटेज नवंबर 2020 में अमेरिकी सेना द्वारा रिकॉर्ड की गई थी और इसे हासिल करने में उन्हें सालों लग गए. कॉर्बेल के मुताबिक अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने खुद यह स्वीकारा है कि यह एक डिस्क आकार की वस्तु है जिसकी उत्पत्ति अज्ञात है. सेना के अधिकारियों ने कहा कि यह चीज ऐसे उड़ रही थी जैसे कोई उसे अंदर बैठकर या दूर से कंट्रोल कर रहा हो, यानी ये खुद-ब-खुद नहीं उड़ रही थी.
कोई आवाज नहीं… फिर भी तेज उड़ान
यह UFO हवा में दाहिनी ओर गया और फिर एकदम से दिशा बदल कर बाईं ओर मुड़ गया. वो भी बिना किसी रुकावट या स्पीड कम किए. किसी भी सामान्य विमान या ड्रोन में ऐसा कर पाना असंभव है. खासकर तब जब कोई इंजन या थर्मल प्रोपल्शन सिस्टम मौजूद ही न हो. सबसे रहस्यमयी बात यही है कि इस UFO से कोई भी गर्मी नहीं निकल रही थी. यानी वह किसी भी जानी-पहचानी तकनीक से उड़ता नहीं दिख रहा था. तो क्या यह कोई ऐसी चीज है जो हमारी धरती की तकनीक से भी आगे है?