Monday, August 11

रायपुर. अवधपुरी आदर्श मोहल्ला विकास समिति भाटागांव रायपुर के आगामी 3 वर्ष के कार्यकाल हेतु नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण एवं अभिनंदन कार्यक्रम दिनांक 22 जून 2025 दिन रविवार को स्थान शिवम अकादमी स्कूल, ढेबर सिटी रोड, अवधपुरी, भाटागांव रायपुर में समय दोपहर 12:00 आयोजित हुई । अवधपुरी आदर्श मोहल्ला विकास समिति भाटागांव रायपुर के सचिव डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया 25 .09. 2012 से समिति मोहल्ले के विकास के लिए, मोहल्ले के निवासी के हितार्थ, मोहल्ले की समस्याओं का निराकरण करते आ रहा है ।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता द्वारा मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक कीर्ति भाई सोनी, राम मंदिर अवधपुरी के पुजारी श्रीवास्तव जी, पंडित निलेश तिवारी, वर्षा प्रोविजन स्टोर्स के संचालक, खोरबाहरा राम साहू पूर्व अध्यक्ष, कृष्ण ध्रुव पूर्व अध्यक्ष को साल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर दक्षिण के विधायक मा. सुनील सोनी, विशिष्ट अतिथि श्री योगेश अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन, श्री राजकुमार राठी भाजपा प्रवक्ता, श्री अवतार भारती बागल अध्यक्ष राजस्व रायपुर नगर निगम,, श्री प्रभात मिश्रा प्रदेश संयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिषद, श्री राजेश मिश्रा पत्रकार आईबीसी 24, श्री रवि सोनकर पार्षद भाटागांव रायपुर, श्री श्याम गुप्ता संचालक शिवनाथ महिंद्र ऑटोमोबाइल, श्री विनोद पांडे संचालक शिवम अकादमी स्कूल, श्रीमती मोनिका साहू पूर्व पार्षद भाटागांव, श्री सतनाम सिंह पनाग पूर्व पार्षद तथा समिति की संरक्षक सुश्री रेखा सिंह रही । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भगवान राम की पूजा पाठ आरती पंडित नितेश तिवारी जी द्वारा कर मुख्य अतिथि के हाथों दीप प्रचलित किया गया ।।‌ अतिथियों का सम्मान एवं उद्बबोधन हुआ।

तत्पश्चात आगामी 3 वर्षीय कार्यकाल हेतु नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण मुख्य अतिथि सुनील सोनी एवं समिति की संरक्षक तथा सेवानिवत्ति अपर कलेक्टर सुश्री रेखा सिंह मैडम द्वारा कराया गया ‌। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता, उपाध्यक्ष बी आर धनगर, सचिव डॉक्टर जितेंद्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार साहू, संयुक्त सचिव परमानंद प्रसाद गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार बंजारे, पूनम कुमार साहू, ने शपथ ग्रहण लिया।

कार्यक्रम में पूर्व पदाधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.‌‌ । बी.आर. धनगर उपाध्यक्ष द्वारा समिति के उपलब्धियां के बारे में प्रकाश डाला गया।‌ पूर्व अध्यक्ष खोरबाहराराम साहू, कृष्णा ध्रुव, जीतू बिजलानी, जी.पी. राही, हेमनाथ साहू, मनोरमा दुबे, चमेली ठाकुर, भगवती बंजारे, ज्योति दुबे, पूजा चौहान, लक्ष्मी साहू, पूजा पांडे, ब्रह्मा सोनकर, संतोष जायसवाल, राकेश सिंह पूर्व एल्डरमैन, नानिक राम साहू, सुखराम बदलानी, रमेश मिश्रा, प्रफुल्ल ठाकुर, दसरू प्रसाद निर्मलकर, मदन साहू, आशीष त्रिपाठी, दिनेश दुबे, महेंद्र दुबे, दीपक साहू, रामधुन ठाकुर, पतिराम देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित होकर तथा मोहल्ले के गनमान नागरिक एवं सदस्य उपस्थित होकर समिति के कार्यों की सराहना की।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
Exit mobile version