रायपुर . सौ. कुसुमताई दाबके स्मृति पाठशाला प्रबंध समिति तात्यापारा रायपुर की शाला भवन परिसर में आयोजित वार्षिक साधारण सभा में नई कार्यकारिणी का गठन निर्वाचन अधिकारी मोहन देसाई के द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर सर्व सम्मति से शेखर रावसाहेब अमीन को अध्यक्ष और प्रदीप गोविंद शितूत को सचिव निर्वाचित किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में प्रभाकर श्रीधर मैराल, प्रकाश कुसरे, राजेश लाम्बे और बी. के. परहाड़ को चुना गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष शेखर रावसाहेब अमीन ने घोषणा की कि शाला में नए छात्र-छात्राओं का प्रवेश प्रारंभ है और सभी को ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

शाला में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। नव निर्वाचित कार्यकारिणी शाला के विकास और विद्यार्थियों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी से अपील करते हैं कि अपने बच्चों को इस शाला में प्रवेश दिलाएं और लाभ उठाएं। नव निर्वाचित सचिव ने बताया कि दाबके पाठशाला शहर की प्राचीनतम शालाओं में से एक है ।

नई कार्यकारिणी विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं । हम सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हैं कि वे हमारी शाला में प्रवेश के लिए आवेदन करें । प्रदीप गोविंद शितूत सचिव सौ. कुसुमताई दाबके स्मृति पाठशाला प्रबंध समिति तात्यापारा रायपुर अध्यक्ष रायपुर ब्राइट फाउंडेशन रोटरी क्लब ऑफ रायपुर अध्यक्ष ( 2023 – 24 ) सिटी को ऑर्डिनेटर रायपुर ( 24 – 25 ) को चेयरमैन एल्युमिनी , ( 2025 – 26 )