सोशल मीडिया पर इन दिनों एक AI-जनरेटेड वीडियो ने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है. वीडियो किसी फिल्मी सीन का हिस्सा नहीं, बल्कि यह रेडिट के को-फाउंडर और टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के पति एलेक्सिस ओहानियन ने अपनी दिवंगत मां एंके ओहानियन की याद में तैयार किया है.
एलेक्सिस ने MidJourney AI टूल की मदद से अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर को वीडियो में बदला, जिसमें उनकी मां उन्हें गले लगाती हुई नजर आती हैं. खास बात यह है कि एलेक्सिस के पास अपनी मां के साथ कोई भी वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं थी, क्योंकि उस समय उनके पास कैमकॉर्डर नहीं था. फिर क्या था अपनी मां के साथ पल बिताते हुए एलेक्सिस का ये वीडियो वायरल हो गया.
एक्स पर भावुक पोस्ट
एलेक्सिस ने यह वीडियो X पर शेयर करते हुए लिखा कि काश मैं इस भावना के लिए तैयार होता… मेरी मां मुझे ऐसे ही गले लगाती थीं.. मैंने इस वीडियो को 50 बार देखा है.यह वीडियो अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लाखों लोगों ने इसे देखकर भावुक भी हुए और कमेंट करके अपनी दिल की बात भी बताई.
कुछ लोगों को हुआ इस वीडिया पर ऐतराज
जहां यह वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है, वहीं इसने एक नई बहस को भी जन्म दिया है. क्या एआई के जरिए बनी स्मृतियां असली मानी जा सकती हैं. वहीं किसी ने लिखा कि एआई ने तुम्हें झूठी स्मृति दी है. वहीं किसी का कहना था कि जल्द ही लोग एआई और वर्चुअल रियलिटी के जरिए मृत प्रियजनों से बात करने लगेंगे. सावधान रहो… यादें नाजुक होती हैं, AI जो दिखाएगा, वही सच मान लिया जाएगा. aajtak.in