उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक ईंट भट्ठे का है, जहां अचानक एक तेंदुआ मजदूरों पर हमला कर देता है, लेकिन इसी दौरान जो हुआ, उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया. 35 वर्षीय मजदूर मिहीलाल ने निडरता दिखाते हुए अकेले तेंदुए से भिड़ंत कर डाली और उसे जमीन पर गिरा दिया.
ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर पर तेंदुए ने किया हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ अचानक मजदूरों की तरफ दौड़ता है, जिससे सभी लोग भागने लगते हैं, लेकिन मिहीलाल बिना डरे तेंदुए का सामना करता है. करीब 2 मिनट तक दोनों के बीच जबरदस्त संघर्ष होता है. तेंदुआ पूरी ताकत से हमला करता है, लेकिन मिहीलाल भी पूरे साहस के साथ उससे जूझते हैं. ऊपर खड़े लोग इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे और कुछ लोग ऊपर से ईंटें फेंककर तेंदुए को भगाने की कोशिश करते हैं. हालांकि, कुछ ईंटें मिहीलाल को भी लग जाती हैं. इसके बावजूद वह तेंदुए की पकड़ में आए बिना उसे दबोचकर नीचे गिरा देता है. आखिर में तेंदुआ थककर खेतों की ओर भाग जाता है, जहां बाद में वन विभाग की टीम उसे पकड़ लेती है.
दहशत के बीच साहस की मिसाल बना यूपी का मजदूर
इस वीडियो को ट्विटर/X पर @STUMPMIC25667 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर लोग मिहीलाल की दिलेरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इतने लोग थे, सब तमाशा देख रहे थे, अगर दो लोग भी मदद करते तो यह मजदूर अकेला न होता. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ईंटें ऊपर से फेंकने की जगह अगर लोग नीचे उतरते तो तेंदुआ जल्दी काबू में आ जाता. यह वीडियो एक मिसाल बन गया है कि साहस और हिम्मत किसी भी जानवर से बड़ी हो सकती है. मिहीलाल जैसे लोगों की बहादुरी ने यह साबित कर दिया कि संकट के समय डर नहीं, हिम्मत काम आती है.

