रायपुर। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में प्रशासनिक फेरबदल किया है और 14 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया है। ये तबादले अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक लागू रहेंगे।
जारी आदेश के अनुसार, सहायक औषधि नियंत्रक रमिला भगत को सरगुजा से स्थानांतरित कर बस्तर (जगदलपुर) भेजा गया है। वहीं, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार यादव को बीजापुर से गरियाबंद और तरूण कुमार बिरला को गरियाबंद से बीजापुर स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी सागर दत्ता को जांजगीर-चांपा से रायगढ़, पंकज कुमार नाग को सुकमा से बस्तर (जगदलपुर) और अंकित गुप्ता को कबीरधाम से बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है।
औषधि निरीक्षक चंद्रभान सिंह मरावी को दंतेवाड़ा से धमतरी, कामेश्वरी पटेल को कोरबा से बिलासपुर, सतीश कुमार सोनी को बलरामपुर से गरियाबंद और आलोक मौर्य को सरगुजा से दंतेवाड़ा भेजा गया है। इसी क्रम में नमूना सहायक फणीभूषण जायसवाल को दुर्ग से बिलासपुर, निधि जायसवाल को बिलासपुर से कोरिया, सुजित मुखर्जी को नवा रायपुर से रायपुर और चंद्रकला साहू को रायपुर से नवा रायपुर स्थानांतरित किया गया है। यह आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उप सचिव विजय कुमार चौधरी ने जारी किया है।