रायपुर। जिले के खरोरा थाना क्षेत्र स्थित बेलदार सिवनी गांव में एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव पर चाकू के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी बेरहमी से हत्या की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार, मृतका खरोरा थाना क्षेत्र की ही है। जो 26 जून को दोपहर 1 बजे से लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार सुबह उसकी लाश खरोरा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।