कोरोना वायरस पीडि़तों में एंटीबॉडी को लेकर एक नया अध्ययन किया गया है। इसका दावा है कि कोरोना से लडऩे वाली एंटीबॉडी किसी मरीज में लक्षण उभरने के बाद शुरुआती तीन हफ्तों के दौरान काफी तेजी से विकसित होती है। यह शरीर में सात माह तक सक्रिय रह सकती है। एंटीबॉडी की उत्पत्ति शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली इस घातक वायरस को बेअसर करने के लिए करती है। यूरोपियन जर्नल ऑफ इम्युनोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, कोरोना की चपेट में आने वाले पीडि़तों के शरीर में छह माह बाद भी एंटीबॉडी पाई गई। यह निष्कर्ष 300 कोरोना पीड़ितों और इस बीमारी से उबर चुके 198 लोगों पर किए गए एक अध्ययन के आधार पर निकाला गया है। इन निष्कर्षो के आधार पर विज्ञानियों ने यह भी बताया कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा मात्रा में एंटीबॉडी की उत्पत्ति होती है। पुर्तगाल के प्रमुख संस्थान आइएमएम के मार्क वेल्डहोएन के नेतृत्व में विज्ञानियों ने अस्पतालों में भर्ती किए गए 300 से ज्यादा कोरोना रोगियों व स्वास्थ्यकर्मियों, ढाई हजार यूनिवर्सिटी कर्मचारियों के साथ ही संक्रमण से उबर चुके 198 लोगों के शरीर में एंटीबॉडी के स्तरों का अध्ययन किया। इन प्रतिभागियों में से करीब 90 फीसद के शरीर में कोरोना की चपेट में आने के सात माह बाद भी एंटीबॉडी की मौजूदगी पाई गई। वेल्डहोएन ने कहा, हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली कोविड-19 का कारण बनने वाले सार्स-कोवी-2 वायरस को नुकसानदेह मानती है और इसकी प्रतिक्रिया में एंटीबॉडी की उत्पत्ति करती है। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका और यूरोप में दूसरी लहर में कोरोना कहर बरपाने लगा है। नए मामलों से लेकर मरने वालों की संख्या बढऩे लगी है। अमेरिका में तीन महीने बाद पहली बार एक दिन में सबसे अधिक 84,218 नए केस मिले हैं। इससे पहले, 16 जुलाई को सबसे अधिक 77,299 नए मामले सामने आए थे। वहीं, शुक्रवार को 76,195 मामले दर्ज किए गए थे। मामलों में ये उछाल 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से दो हफ्ते पहले ओहियो, मिशिगन, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में देखने को मिले हैं।
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
