छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सेवा विस्तार मिल गया है। सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने भी इस पर अपनी औपचारिक सहमति दे दी है। इस निर्णय के साथ ही अमिताभ जैन फिलहाल मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे।
गौरतलब है कि सोमवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई देने की तैयारी थी और प्रशासनिक गलियारों में नए मुख्य सचिव को लेकर चर्चाएं तेज थीं। इस पद की दौड़ में तीन वरिष्ठ IAS अधिकारियों के नाम सबसे आगे माने जा रहे थे—1992 बैच के सुब्रत साहू, 1993 बैच के केंद्र प्रतिनियुक्त अमित अग्रवाल, और 1994 बैच के मनोज पिंगुआ।
हालांकि, दोपहर बाद हुए निर्णय ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया और अमिताभ जैन को सेवा विस्तार देकर यथावत बनाए रखने का फैसला किया गया। यह कदम प्रशासनिक स्थिरता और अनुभव के मद्देनज़र उठाया गया माना जा रहा है।
अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनकी कार्यशैली तथा अनुभव को देखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है।