बिलाईगढ़ । ग्राम पंचायत सुतिउरकुली में अवैध कच्ची महुआ शराब की खुलेआम बिक्री को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने एकजुट होकर आबकारी विभाग और बिलाईगढ़ थाना में ज्ञापन सौंपते हुए अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
गांव की गलियों से थाने तक पहुंचा विरोध
ग्रामीणों का कहना है कि शराब की वजह से छोटे बच्चे, युवा और बुजुर्ग नशे की चपेट में आ रहे हैं। इससे गांव का माहौल लगातार बिगड़ रहा है, घरेलू हिंसा और अपराधों में भी इज़ाफा हो रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि एक परिवार बीते कई वर्षों से अवैध कच्ची शराब का कारोबार कर रहा है, और जब इसका विरोध किया जाता है तो गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती है।
5 दिन का अल्टीमेटम, फिर चक्काजाम
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस और आबकारी विभाग 5 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं करते, तो वे बिलाईगढ़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करेंगे। उन्होंने कहा कि अब सहनशक्ति की सीमा पार हो चुकी है और गांव के भविष्य को बचाने के लिए सख्त कदम उठाना जरूरी है।
बहरहाल, अब निगाहें प्रशासन पर
ग्रामीणों का विरोध अब केवल नाराजगी नहीं, संगठित जनआंदोलन का रूप लेता दिख रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर जनहित मुद्दे पर कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है, या फिर ग्रामीणों को चक्काजाम के लिए मजबूर होना पड़ेगा।