उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के संगठन विस्तार एवं प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान समेत अन्य गंभीर विषयों पर होगा विचार मंथन
लखनऊ । अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान सहित अन्य विषयों पर 20 जुलाई दिन रविवार को प्रात: 11 बजे से बाबू रामधीन सिंह उत्सव लॉन डालीगंज लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष बाल कुमार पटेल पूर्व सांसद की अध्यक्षता में आहूत की गई है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के हर प्रकोष्ठ के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी व अन्य समाजसेवी संगठन के पदाधिकारीगण को आमंत्रित किया गया है। उक्त जानकारी कार्यालय सचिव सचिन कटियार ने दी है।