चूड़ियां सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं ये महिला के श्रृंगार का एक अभिन्न अंग हैं. इनकी खनकती आवाज और चमकती डिजाइन हाथों की शोभा को कई गुना बढ़ा देती है. तो आइए जानें कैसे ये खूबसूरत चूड़ियां आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकती हैं.
सिल्वर और ऑक्सीडाइज्ड स्टोन बैंगल्स : ये सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड मेटल पर जड़े रंगीन या सफेद पत्थरों के साथ आते हैं. ये वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ बहुत अच्छे लगते हैं.ये कम महंगे होते हुए भी एक बोल्ड और स्टाइलिश लुक देते हैं.
कुंदन और पोल्की स्टोन बैंगल्स : आजकल कुंदन और पोल्की को मॉडर्न ट्विस्ट देकर जैसे पतले बैंगल्स में या सिर्फ कुछ स्टोन के साथ भी बनाया जा रहा है ताकि वे कम भारी लगें.इनकी शाही और भव्य लुक इन्हें खास बनाती है.
जड़ाऊ स्टोन बैंगल्स : भारी काम, मीनाकारी और जड़े हुए स्टोन्स के साथ यह देखने में बेहद ही खबसूरत लगती है.त्योहारों के लिए रंगीन कांच की चूड़ियां, मीनाकारी वाले मेटल बैंगल्स या हल्के सोने के डिजाइन पसंद किए जाते हैं.