Wednesday, December 10

डिजिटल भुगतान की दुनिया में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 1 अगस्त 2025 से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के नियमों में कई महत्वपूर्ण संशोधन लागू होंगे. पहली नज़र में ये बदलाव तकनीकी लग सकते हैं, लेकिन इनका सीधा असर आपके रोज़ाना के लेन-देन पर पड़ सकता है, खासकर उन लोगों पर जिन्हें दिन में कई बार बैलेंस चेक करने की आदत है.अगर आप UPI ऐप्स (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm आदि) से बार-बार अपना बैंक बैलेंस चेक करते हैं, तो यह आदत अब महंगी पड़ सकती है. 1 अगस्त से एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा. एक बार सीमा पार हो जाने के बाद, उस दिन यह सुविधा आपको नहीं मिलेगी.
ऑटोपे ट्रांजेक्शन — चाहे वह नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन हो, मोबाइल रिचार्ज या होम लोन की EMI — अब पूरे दिन प्रोसेस नहीं होंगे. इन्हें केवल गैर-व्यस्त घंटों (non-peak hours) में ही प्रोसेस किया जाएगा:

सुबह 10 बजे से पहले
दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक
रात 9:30 बजे के बाद

NPCI के अनुसार, यह कदम सिस्टम पर तकनीकी लोड को कम करने के लिए उठाया गया है.
लेन-देन की स्थिति की जांच अब सीमित (UPI New Rules August 2025)

अगर आपका कोई भुगतान अटक जाता है, तो अब आप उसकी स्थिति केवल तीन बार ही जांच पाएंगे. हर बार आपको 90 सेकंड का अंतराल भी रखना होगा. बार-बार रिफ्रेश करने पर सिस्टम अब प्रतिक्रिया नहीं देगा.
बदलाव का कारण: दो बार आई गंभीर तकनीकी गड़बड़ी (UPI New Rules August 2025)

NPCI के अनुसार, मार्च और अप्रैल 2025 में दो बार UPI नेटवर्क में गंभीर रुकावटें आई थीं. करोड़ों लेन-देन अटक गए थे और बैंकों को बड़े पैमाने पर शिकायतों का सामना करना पड़ा था. इन परिस्थितियों के बाद यह निर्णय लिया गया कि कुछ उपयोगकर्ता व्यवहारों को सीमित करना जरूरी है.
सभी UPI यूज़र्स पर लागू होंगे नए नियम (UPI New Rules August 2025)

ये सभी नियम सभी UPI ऐप्स और यूज़र्स पर समान रूप से लागू होंगे, चाहे आप PhonePe, Google Pay या Paytm का उपयोग करते हों.

यदि आप बैलेंस चेक और स्टेटस रिफ्रेश की तय सीमा के भीतर रहते हैं और निर्धारित समय में लेन-देन करते हैं, तो आपको किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
लेन-देन की राशि की सीमा में कोई बदलाव नहीं (UPI New Rules August 2025)

UPI के माध्यम से एक बार में अधिकतम ₹1 लाख (और शिक्षा या स्वास्थ्य से जुड़ी भुगतान हेतु ₹5 लाख) ट्रांसफर की सीमा पहले जैसी ही बनी रहेगी. इस सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यूज़र्स को क्या करना होगा? (UPI New Rules August 2025)

आपको कुछ भी अलग से करने की आवश्यकता नहीं है. ये सभी नए नियम स्वतः UPI ऐप्स पर लागू हो जाएंगे. बस यह ध्यान रखें कि आप बैलेंस चेक और स्टेटस अपडेट सीमाओं का पालन करें, ताकि आपके लेन-देन में कोई रुकावट न आए.

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
Exit mobile version