Monday, December 8

स्वदेशी और हर घर तिरंगा से अभियान से जुड़ने का आव्हान

वीरेन्द्र नामदेव सर्व सम्मति से पुनः प्रांताध्यक्ष निर्वाचित

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम अधिवेशन में सेवानिवृत आईएएस केशकाल के विधायक नीलकंठ टेकाम ने मुख्य अतिथि के आसंदी से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के बाद उद्घाटन सत्र में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुईं कि प्रदेश में राष्ट्रीय विचार धारा को लेकर वरिष्ठ नागरिकाें और पेंशनरों के बीच यह काम करने वाला एकमात्र संगठन है। जो सेवानिवृत कर्मचारियों के समस्याओं को दूर करने के साथ उनमें देशभक्ति भाव जगाने का भी काम करता है।


उन्होंने राज्य में पेंशनरों की मुख्य समस्या मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 को विलोपित करने विधानसभा में शासकीय संकल्प पारित करने के दिशा में उचित कदम उठाने का भरोसा दिया।
उनके द्वारा मोदी के स्वदेशी समान खरीदने की बात पर जोर देते हुए सभी बुजुर्ग पेंशनर्स को इस पर अमल करने का आग्रह करते हुए कहा कि इसका असर भावी पीढ़ियों पर होगा। इसी तरहआजादी के पर्व 15 अगस्त के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर देश में नई पीढ़ियों में राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत करने का आव्हान किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत आईएएस पूर्व कलेक्टर अनुराग पाण्डे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से संगठन में मजबूती आता है और कार्य को गति के लिए नई ऊर्जा का संचार होता है,मेलमिलाप के ऐसे कार्यकम के लिए भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारियों को उन्होंने बधाई दिया और सरकार से केन्द्र सरकार द्वारा देय तिथि से ही राज्य में भी पेंशनरों को बिना मांगे हर बार महंगाई राहत (डीआर) देने के आदेश कर देना चाहिए। अनावश्यक विलंब से लोगों में सरकार के प्रति नकारात्मक भाव उत्पन्न होता है।सरकार को इस भाव बचने की आवश्यकता पर जोर दिया।


अधिवेशन के संगठन सत्र में निर्वाचन अधिकारी के रूप में आमंत्रित अतिथि अखिल भारतीय विद्युत सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के महामंत्री अरुण देवांगन ने पेंशनरों को संबोधित किया। प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी के प्रतिवेदन और कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर के आय व्यय के लेखा जोखा प्रस्तुत करने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी रविकांत जायसवाल ने निर्वाचन की महत्ता और प्रक्रिया के बारे में जानकारी देकर निर्वाचन कराया।जिसमें सर्व सम्मति से वीरेन्द्र नामदेव को आगामी 3 वर्ष के लिए एक बार फिर प्रांताध्यक्ष के पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।
इस अधिवेशन में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वय श्रीमती द्रौपदी यादव जशपुर, बी के वर्मा दुर्ग तथा राष्ट्रीय मंत्री द्वय आर एन ताटी जगदलपुर, पूरन सिंह पटेल रायपुर पूरे कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय पर्यवेक्षक के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।


प्रांताध्यक्ष निर्वाचित घोषित होने के बाद वीरेन्द्र नामदेव ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए पेंशनरों की राज्य सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा पर असंतोष जताया तथा पेंशनरों के सभी ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला और इनके निराकरण हेतु संघर्ष के लिए तैयार रहने का आव्हान किया।
अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में आभार प्रदर्शन सेवानिवृत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अनिल पाठक ने संगठन सत्र के बाद कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन रायपुर से संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी ने सहयोगी शरद काले के साथ पूरा किया।
अंत में जन गण मन सामूहिक राष्ट्र गान के साथ अधिवेशन का समापन किया गया।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
Exit mobile version