नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के बारे में दुनिया यह जानती है कि वो ऐसे क्रूर तानाशाह हैं जो अपने विरोधियों पर कोई रहम नहीं दिखाते. अगर बात जान लेने तक आएगी तो बिना एक बार हिचके वो उन्हें मारने का आदेश दे देंगे. लेकिन अब नॉर्थ कोरिया से ऐसी तस्वीरे आ रही हैं जिसमें किम जोंग उन नम आंखों के साथ दिख रहे हैं, घुटनों के बल श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं, कुछ परिवारों को ढांढस बंधाते दिख रहे हैं.
दरअसल नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को नई तस्वीरें जारी की हैं जिसमें किम जोंग यूक्रेन के खिलाफ रूस के लिए लड़ते हुए मारे गए अपने सैनिकों के चित्रों के सामने घुटने पर बैठे दिख रहे हैं. साथ ही वो शहीद जवानों के परिजनों को गले लगाते भी दिख रहे हैं.
यह तस्वीरें एक समारोह की हैं. यहां किम मेडल देते हुए, उन्हें मारे गए सैनिकों के चित्रों के बगल में रखते हुए और लौटे सैनिकों को सांत्वना देते देखा गया. किम जोंग ने इन सैनिकों को “नायक” के रूप में सम्मानित किया जिन्होंने अपनी जवानी और जीवन का बलिदान दिया है.
नॉर्थ कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने कहा कि किम ने विदेशी अभियानों में लड़ने वाले और “विशिष्ट करतब दिखाने वाले” कमांडिंग अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से “डीपीआरके (नॉर्थ कोरिया) हीरो” की उपाधि से सम्मानित किया. इसमें कहा गया है कि उन्होंने स्मारक की दीवार पर एक फूल भी चढ़ाया और शोक में डूबे परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
साउथ कोरियाई और पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया ने 2024 में 10,000 से अधिक सैनिकों को रूस भेजा, मुख्य रूप से कुर्स्क क्षेत्र में. इसके अलावा उसने तोपखाने के गोले, मिसाइलों और लंबी दूरी के रॉकेट सिस्टम भई भेजे हैं. साउथ कोरिया ने कहा है कि रूस के लिए लड़ते हुए लगभग 600 नॉर्थ कोरियाई सैनिक मारे गए हैं और हजारों घायल हुए हैं.

