मुंबई। 4 नवंबर को पूरे देश में करवा चौथ की धूम देखने को मिल रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी शाम की पूजा के लिए खास तैयारियां कर रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस काजोल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करवा चौथ से जुड़ा एक बेहद बेहतरीन मीम शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
काजोल ने अपनी स्टोरी पर एक मीम शेयर करते हुए पतियों को हिदायत दी है, साथ ही तस्वीर के जरिए ट्रैफिक रूल फॉलो करने की भी चेतावनी दी है। इस मीम में लिखा है, कार चलाते समय सीटबेल्ट जरूर बांधे, बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं, करवा चौथ के भरोसे ना रहें। काजोल के जरिए शेयर किए गए पोस्ट में एक बैनर पर यही मेसेज लिखा है, जिसकी तरफ इशारा करते हुए पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं। अजय देवगन की वाइफ काजोल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। अक्सर ही वो अपने वीडियोज और मजेदार मीम्स के जरिए फैंस को एंटरटेन करती दिखाई देती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस सिंगापुर में अपनी बेटी के साथ टाइम स्पैंड कर रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार तानाजी: द अनसंग वारियर में देखी गई थीं। वहीं काजोल बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें कि नेटफ्लिक्स के जरिए अजय देवगन और काजोल देवगन एक साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस प्रॉडक्शन हाउस के तहत फिल्म त्रिभंगा बनने वाली है, जिसे रेणुका शहाणे डायरेक्ट करेंगी।
