Saturday, December 13

नई दिल्ली । भारत में स्पोर्ट्स सेडान के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। स्कोडा जल्द ही अपनी मशहूर परफॉर्मेंस कार ऑक्टेविया RS को एक बार फिर भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऑक्टेविया RS ने भारत में हमेशा से ही एक अलग फैन बेस बनाया है और अब इसके नए अवतार का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।

17 अक्टूबर को लॉन्च होगी ऑक्टेविया RS
स्कोडा ने पुष्टि की है कि वह अपनी परफॉर्मेंस सेडान कार को 17 अक्टूबर को लॉन्च करेगी, जबकि इच्छुक ग्राहक इसे 6 अक्टूबर से ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। स्कोडा के अनुसार इसे विदेश से आयात करके यहां पर बेचा जाएगा और भारत में इसकी केवल 100 यूनिट मंगवाई जाएंगी। ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 6 नवंबर से मिलेगी।

पुराने व नए वर्ज़न की तुलना
पिछला ऑक्टेविया RS भारत में पेट्रोल इंजन और स्पोर्टी लुक्स के साथ पेश किया गया था। तेज़ रफ्तार और बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स के कारण यह कार युवाओं और कार प्रेमियों की पहली पसंद बनी। हालांकि, सीमित संख्या में लाए जाने और ऊंची कीमत के चलते यह ज़्यादा लोगों तक नहीं पहुंच सकी।

2025 ऑक्टाविया आरएस का भारत में डेब्ल्यू इसी साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में हो चुका है, और यही मॉडल देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। चूंकि ऑक्टाविया आरएस रेगुलर ऑक्टाविया का स्पोर्टी वर्जन है, इसलिए इसके बाहरी डिजाइन में ज्यादा अग्रेसिव एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसकी सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल काले रंग में है, और ‘आरएस’ बैजिंग भी काले रंग में है। अन्य एलिमेंट्स में ड्यूल-पोड मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट, वी-शेप एलईडी डीआरएल और पतली रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट शामिल है। साइड में एयरोडायनामिक डिजाइन वाले 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं।

‘आरएस’ मॉडल होने के कारण, इसमें पूरी ब्लैक केबिन थीम के साथ डैशबोर्ड व सीटों पर कुछ रेड एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के हॉर्न पेड, मैटेलिक पेडल और स्पोर्ट्स सीटों पर ‘स्कोडा’ नाम लिखा हुआ है। स्कोडा ऑक्टाविया आरएस कार में एक 13-इंच फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन, एक 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, आगे हीटेड और पावर्ड सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, एक वायरलेस फोन चार्जर, और एक प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360 डिग्री कैमरा, और संभवत: एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर का पूरा सेट मिलेगा।

कार की खूबियां
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऑक्टाविया आरएस में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, और भारत में भी इसमें यही इंजन दिया जा सकता है:

इंजन : 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल
पावर : 265 पीएस
टॉर्क : 370 एनएम
गियरबॉक्स : 7-स्पीड डीसीटी
एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटा) : 6.4 सेकंड
टॉप स्पीड : 250 किलोमीटर प्रति घंटा

प्रमुख प्रतिद्वंदी
2025 स्कोडा ऑक्टाविया आरएस की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद ऑक्टेविया RS का मुकाबला BMW 2 Series Gran Coupe, Mercedes A-Class Limousine, और Audi A3 जैसी प्रीमियम एंट्री-लेवल कारों से होगा। वहीं परफॉर्मेंस और कीमत के हिसाब से यह Hyundai Elantra (Turbo वर्ज़न) और Kia EV6 (स्पोर्टी इलेक्ट्रिक कार) को भी चुनौती दे सकती है।

ग्राहकों की संभावित प्रतिक्रिया
कार प्रेमियों के बीच स्कोडा ऑक्टेविया RS की जबरदस्त डिमांड है। पहले भी इसके सीमित एडिशन कुछ ही दिनों में बिक गए थे। नए वर्ज़न को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसकी बुकिंग शुरू होते ही ग्राहक तेजी से प्रतिक्रिया देंगे। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कार भारत में परफॉर्मेंस सेडान सेगमेंट को फिर से जीवंत कर सकती है।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
Exit mobile version