भारतीय रिजर्व बैंक 31 अक्टूबर को 32,000 करोड़ रूपए मूल्य के सरकारी बॉन्ड की नीलामी करेगा। यह नीलामी मुंबई में मल्टीपल प्राइस मेथड में होगी और सेटलमेंट 3 नंवबर को किया जाएगा। सरकार इस प्रक्रिया से सडक़ों, स्कूलों और अस्पतालों जैसे विकास कार्यो के लिए फंड जुटाएगी। नीलामी में चार बॉन्ड शामिल होंगे। बड़ी वित्तीय संस्थाएं कंपिटिटिव बिंडिग में हिस्सा लेंगी, जबकि आम निवेशक नॉन-कांपिटिटिव बिड के जरिए भाग ले सकते हैं। सभी बोलियां ई-क्यूबर सिस्टम से इलेक्ट्रॉनिक रूप में जमा होंगी। आराबीआई ने बताया कि इन बॉन्ड्स की ट्रेडिंग 28 से 31 अक्टूबर तक होगी, जिससे निवेशक इन्हे जारी होने से पहले ही खरीद-बिक्री कर सकेंगे।
निलामी में चार बॉन्ड
नाम मेच्योरिटी दर(प्रतिशत)
जी-सेक 2028 5.9
जी-सेक 2032 6.28
जी-सेक 2055 7.24
सॉवरेन ग्रीन 2054 6.98

