Monday, December 8

विधान सभा की रजत जयंती अवसर पर अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधा युक्त भवन का हुआ लोकार्पण.

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नवा रायपुर (अटल नगर) नवीन विधान सभा भवन का आज गरिमामय कार्यक्रम में लोकार्पण किया । इस अवसर पर मान. राज्यपाल श्री रमेन डेका, मान. लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, मान. केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू, मान.नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, श मान. लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री परिषद के मान सदस्य मान. विधायकगण,पूर्व विधायक, प्रदेश विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य नगर निगम के महापौर, सभापति एवं नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका/नगर पंचायत के अध्यक्ष, पद्मश्री एवं पद्मविभूशण से अंलकृत प्रदेश के कलाकर, विश्वविद्यालयों के कुलपति, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक, साहित्यकार प्रबुद्धजन, शासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मान. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मान. राज्यपाल श्री रमेन डेका ने साल श्रीफल देकर उनका अभिनंदन किया। मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्मृति चिन्ह के रूप में मान. प्रधानमंत्री जी को नवीन छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन की प्रतिकृति भी भेंट की ।


मान. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नवीन विधान सभा, परिसर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के लोककला एवं लोकनृत्य के माध्यम से नर्तक दलों द्वारा स्वागत किया गया। मान. प्रधान मंत्री जी द्वारा नवीन विधान सभा परिसर में ‘‘भारत रत्न’’ एवं पूर्व प्रधान मंत्री मान. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मान. प्रधान मंत्री जी ने इस अवसर पर विधान सभा परिसर में ‘‘रूद्राक्ष’’ का पौधा रोपित किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा के 25 वर्ष की संसदीय यात्रा पर आधारित स्मारिका ‘‘उत्कर्ष’ का विमोचन भी माननीय प्रधान मंत्री जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ

नवीन विधान सभा भवन के गर्भ गृह की सीलिंग को ‘‘धान के कटोरे’’ का स्वरूप दिया गया है । धान की बालियों का थीम लेकर आंतरिक साज-सज्जा बस्तर के कारीगरों के द्वारा बस्तर काष्ठ कलाकृति के द्वारा सदन के फर्नीचर का निर्माण किया गया है। सदन का कुल क्षेत्रफल 16,000 वर्गफीट है, जिसमें माननीय सदस्यों की बैठक क्षमता 200 है।

सभा को संबोत करते हुए मान. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि-आज का दिन छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम शुरुआत का दिन है । सौभाग्य से यह वर्ष भारतीय गणतंत्र का अमृत वर्ष भी है । उन्होंने छत्तीसगढ़ के उन महापुरूषों को याद किया जिन्होंने डॉ. अम्बेडकर के साथ संविधान को बनाने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि-यह किसी ईमारत के उद्घाटन का समारोह नही बल्कि प्रदेश की 25 वर्षो की जन आकांक्षा, जन संघर्ष एवं जन गौरव का उत्सव बन गया है । उन्होंने कहा कि-आज अटल बिहारी बाजपेयी जी का सपना साकार हो रहा है ।


मान. प्रधानमंत्री ने कहा कि-छत्तीसगढ़ विधान सभा का इतिहास प्रेरणास्रोत रहा है । राजकुमार कालेज के जशपुर हॉल से लोकतंत्र की यात्रा शुरू कर सीमित संशाधनों से छत्तीसगढ़ विधान सभा ने असीम संभावनाओं की यात्रा तय की है । उन्होंने कहा कि-नवीन विधान सभा भवन लोकतंत्र का तीर्थ स्थल है । उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि-यह भवन प्रदेश की नीति, नियति और नीति कारकों का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि-भवन बस्तर आर्ट है प्रयोग किया गया है, जो कि सृजन शीलता का प्रतीक है । उन्होंने गुरूघासी दास बाबा का स्मरया करते हुए उनके सिद्धांत ‘‘मनखे मनखे एक समान’’ और नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प दोहराया ।

इसके पूर्व अपने स्वागत उद्बोधन में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि-यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक अवसर है कि छत्तीसगढ़ निर्माण के रजत जयंती के अवसर पर विधान सभा का यह नवीन भवन सर्व सुविधायुक्त भवन मान. प्रधानमंत्री जी की गरिमामय उपस्थिति में उनके करकमलों से लोकार्पित हुआ है । यह भवन आधुनिकता एवं परंपरा का जीवंत संगम बन गया है । यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक भी है। उन्होने कहा कि-नवीन छत्तीसगढ़ विधान सभा का निर्माण स्वदेशी निर्माण सामग्रियों से हुआ है और मान. प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप पूरे परिसर को हरा भरा रखने के लिए यहॉ लगभग 23 हजार पेड़ लगाये गये हैं ।


डॉ. रमन सिंह ने मान. प्रधानमंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर से धारा 370 को हटाने, देश और प्रदेश से नक्सलवाद की समाप्ति, 80 करोड़ लोगो के भोजन की व्यवस्था, 55 करोड़ जन धन खाते खोलने वाले, गरीबों के 04 करोड़ आवास बनाने की स्वीकृति, 10 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज एवं देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने वाले मान. प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से नवीन छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का लोकार्पण का यह क्षण ऐतिहासिक है।


इस अवसर पर अपने उदबोधन में मान. लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा कि-छत्तीसगढ़ विधान सभा की लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति गहरी आस्था है । किसी भी राज्य की विधान सभा उसके जन आस्था की केन्द्र होती है उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधान सभा में संवाद के माध्यम से जो निर्णय लिये जायेंगे उससे समृद्धि एवं विकास के रास्ते खुलेगें । उन्होंने कहा कि-छत्तीसगढ़ विधान सभा का यह भवन न केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था का बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान, प्रगति और पंरपरा का प्रतीक भी बनेगा।

इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि-छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत महोत्सव के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी जिनकी पहचान एक वैश्विक नेता के रूप में भी है। मान. मोदी जी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व प्रगति के सोपानों को तय किया है, आज मान. प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में प्रदेश अपना ‘रजत महोत्सव’ मना रहा है । छत्तीसगढ़ विधान सभा का यह नवीन अत्याधुनिक भवन देश की चुनिंदा विधान सभा में शामिल हो गया है ।उन्होंने छत्तीसगढ़ विधान सभा की संसदीय यात्रा एवं उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।

इस अवसर पर मान. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मान. राज्यपाल श्री रमेन डेका ने साल श्रीफल देकर उनका अभिनंदन किया। मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्मृति चिन्ह के रूप में मान. प्रधानमंत्री जी को नवीन छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन की प्रतिकृति भी भेंट की ।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
Exit mobile version