बूंदी। उदयपुर से बूंदी आ रही राजस्थान रोडवेज बस के चालक रमेश बैरागी (52) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रास्ते में तबीयत बिगड़ने के बावजूद चालक ने बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बूंदी बस स्टैंड तक पहुंचाया। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान रोडवेज के चालक रमेश बैरागी (52) उदयपुर से बूंदी के लिए बस लेकर निकले थे। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब बिजोलिया के पास उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। उन्होंने तत्काल बूंदी डिपो के अधिकारियों को फोन कर अपनी स्थिति की जानकारी दी। हालांकि, बस यात्रियों से भरी होने के कारण उन्होंने बस रोकने की बजाय उसे धीरे-धीरे और सतर्कता के साथ आगे बढ़ाया।
करीब 60 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद रमेश बैरागी ने बस को बूंदी रोडवेज बस स्टैंड पर निर्धारित स्थान पर खड़ा किया। उन्होंने पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा। बस से आखिरी सवारी उतरते ही वे सीट पर गिर पड़े। बस स्टैंड पर मौजूद कर्मचारियों और अन्य चालकों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

