भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है। शनिवार को खेला गया सीरीज का आखिरी पांचवां मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा (नो रिजल्ट) रहा। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की और तेज़ शुरुआत दिलाई। भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे कि तभी बारिश ने खेल में खलल डाल दिया। अभिषेक शर्मा 23 रन और शुभमन गिल 29 रन बनाकर नाबाद थे। इस दौरान बिजली की कड़क और तेज़ बारिश के कारण मैदान खाली कराना पड़ा और खेल को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। इसके बाद तेज़ हवा, बिजली और लगातार बारिश के कारण मैदान की स्थिति खेलने लायक नहीं रही। अंततः दो घंटे की रुकावट के बाद अधिकारियों को मैच रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।

इससे पहले भारत ने सीरीज का तीसरा और चौथा मुकाबला जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने केवल दूसरा मैच जीता था, जबकि पहला मुकाबला भी बारिश के कारण नो रिजल्ट रहा था। इस तरह भारत ने विदेशी सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी।भारत ने 2-1 से जीती सीरीज,