छत्तीसगढ़ राज्य अपने स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रजत जयंती वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा प्रदेशवासियों को लगभग प्रत्येक जिले एवं राजधानी रायपुर, नवा रायपुर में आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल नवंबर माह में राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित करने जा रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश की आवासीय एवं व्यवसायिक संपत्तियों की उपलब्धता की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।हाल ही में संपन्न हुए राज्योत्सव-2025 में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने नवा रायपुर में मेला स्थल पर अपनी विभिन्न योजनाओं एवं संपत्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस दौरान हज़ारों नागरिकों ने हाउसिंग बोर्ड के स्टॉल का भ्रमण किया, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने संपत्ति क्रय करने में रुचि दिखाई है। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने भी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के स्टॉल का अवलोकन कर हाउसिंग बोर्ड के कार्यों की सराहना की तथा शुभकामनाएं दीं।छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा किए जा रहे आवास के क्षेत्र में प्रयासों को देखते हुए माननीय मंत्री आवास एवं पर्यावरण श्री ओ. पी. चौधरी जी ने हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव जी से राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित कराने कहा गया, जहां पूरे प्रदेश की सभी योजनाओं अंतर्गत संपत्तियों की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो तथा इच्छुक हितग्राही अपने सपनों का आशियाना ऑन द स्पॉट बुक करा सके।माननीय अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव जी द्वारा आवास मेले के आयोजन हेतु सभी अधिकारियों की बैठक हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय में बुलाई गई तथा 23, 24 एवं 25 नवंबर को BTI ग्राउंड शंकर नगर रायपुर में राज्य स्तरीय आवास मेले के आयोजन का निर्णय लिया है। इस मेले में आवासीय योजनाओं की स्पॉट बुकिंग की सुविधा, बैंक ऋण सुविधा एवं आवास मेला अवधि में पंजीयनकर्ताओं को आकर्षक उपहार दिये जायेगें।इस राज्य स्तरीय आवास मेले के दौरान हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश के के विभिन्न जिलों में लगभग रु. 2000 करोड़ रुपए की नई योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इन योजनाओं में लगभग 70 प्रतिशत आवासीय संपत्तियॉ समाज के कमजोर आय वर्ग के आमजनों के लिए होगी।माननीय आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी जी ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि हर परिवार को अपना पक्का घर मिले। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा आयोजित यह राज्य स्तरीय आवास मेला प्रदेशवासियों को सुलभ और किफायती आवास प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। यह आयोजन सरकार की जनहितकारी नीतियों को ज़मीन पर उतारने का सशक्त माध्यम बनेगा। हम सुनिश्चित करेंगें कि वर्ष 2027 तक प्रत्येक परिवार को पक्का छत मुहैया हो सके।छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के माननीय अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव जी ने बताया कि राज्योत्सव में जनता से मिले अच्छे प्रतिसाद ने यह सिद्ध किया है प्रदेश में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की योजनाओं पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। अब राज्य स्तरीय आवास मेले के माध्यम से हम पूरे प्रदेश के लोगों को एक ही मंच पर सभी योजनाओं की जानकारी एवं सुविधा उपलब्ध कराएंगे। हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठाएं।हाउसिंग बोर्ड ने विगत 2 वर्षों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रदेश में लॉन्च की है जैसे भवन के मूल्य में 30 प्रतिशत तक की छूट के साथ वन टाइम सेटलमेंट योजना 2 जिसमें लोगों को कम कीमत पर अपना पक्का मकान मिला है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का यह राज्य स्तरीय आवास मेला प्रदेश की आवासीय विकास यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगा। छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष के इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की यह पहल प्रदेशवासियों के लिए सबके लिए आवास के लक्ष्य की दिशा में एक सार्थक कदम होगा।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग रु. 2000 करोड़ की नई योजनाओं एवं हितग्राहियों से संबंधित नवीन आबंटी पोर्टल का होगा शुभारंभ”
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

