भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स पर सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस मुकाबले का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा. गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया.ईडन गार्डन्स पर 6 साल बाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैदान पर आखिरी टेस्ट साल 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था. उसके बाद ये पहली बार है जब यहां कोई टेस्ट हो रहा है. इस मुकाबले का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा. साउथ अफ्रीका पहली पारी में 159 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए. दिन का दूसरा दिन काफी अहम रहने वाला है.
भारत और साउथ अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहा ओवरऑल ये 45वां टेस्ट है. इससे पहले खेले 44 टेस्ट में से 16 भारत ने जीते हैं जबकि 18 टेस्ट साउथ अफ्रीका के नाम रहे हैं. वही 10 टेस्ट दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहे हैं.
भारतीय जमीन पर ये इन दोनों टीमों के बीच होने वाला 20वां टेस्ट होगा. इससे पहले खेले 19 टेस्ट में 11 भारत ने जीते हैं, जबकि 5 साउथ अफ्रीका ने जीते हैं. वही 3 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

ईडन गार्डन्स पर भारत VS साउथ अफ्रीका
ईडन गार्डन्स पर भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 15 साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगी. इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच 1996 में पहला टेस्ट खेला गया था. उसके बाद से 2010 तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट ईडन गार्डन्स पर हुए, जिसमें 2-1 से पलड़ा भारत का भारी है.
साउथ अफ्रीका ने भारत में साल 2000 के बाद कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. यानी सीरीज जीत को लेकर उसका इंतजार 25 साल से जारी है. इस आंकड़े के मद्देनजर मौजूदा सीरीज में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी है.